मेरे 12 दोस्त नदी में समाए, मैंने भी मौत देखी:विष्णु बोले- एक-दूसरे को चेन बनाकर बचाने में सभी डूबे, आगरा में 6 शव मिले
‘हम 6 लोग ऊटंगन नदी के किनारे थे। मेरे दोस्त भगवती और हरेश समेत 7 लोग नहा रहे थे। उनके कमर तक पानी थी। वह दो कदम आगे बढ़े तो एक दम से गहरे में चले गए। मेरा दोस्त हरेश चिल्लाया। हम पांचों लोग चेन बनाकर वहां पहुंचे। नदी में डूब रहे भगवती और हरेश का मैंने हाथ थाम लिया। हाथ पकड़कर उन्हें खींचने लगा। मैं दो कदम आगे और बढ़ा, तभी मैं भी गहरे गड्ढे में चला गया। इसी बीच सबके एक-दूसरे से हाथ छूट गए। चंद सेकेंड में सभी 12 लोग पानी में समा गए। तभी मेरा हाथ पकड़कर किसी ने बाहर खींच लिया। उस दिन मैंने मौत देखी।’ यह कहना है 26 वर्षीय विष्णु का। विष्णु उन 12 युवकों में शामिल था, जो 2 अक्टूबर को आगरा के खेरागढ़ स्थित ऊटंगन नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए थे। मगर उसे कुछ लोगों ने बचा लिया। अब तक 6 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 5 युवकों का चौथे दिन भी पता नहीं चल सका है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं गांव में चार दिन से सन्नाटा है, घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं। वहीं पड़ोसी गांव के लोग खाना पहुंचा रहे हैं। घटना वाले दिन क्या हुआ था? गांव का क्या माहौल है? पढ़िए रिपोर्ट… कमर तक पानी थी, 2 कदम बढ़े तो नदी में समा गए
विष्णु खेरागढ़ स्थित सीएचसी में भर्ती है। वह सदमे में है। परिजन उसे लगातार हौसला दे रहे हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में विष्णु ने बताया कि 2 अक्टूबर की दोपहर हम सभी लोग देवी प्रतिमा विसर्जित करने के बाद नहाने के लिए नदी में चले गए। हम सभी लोग किनारे की तरफ नहा रहे थे। वहां कमर के बराबर पानी था। तभी 7 लड़के नदी में आगे बढ़ने लगे। दो कदम बढ़े ही थे कि एक-एक कर सभी डूबने लगे। इनमें मेरा पक्का दोस्त भगवती और हरेश भी था। किनारे पर खड़े हम 5 लड़के बचाने के लिए आगे बढ़े। हम लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाकर आगे बढ़ रहे थे। मैंने भगवती के हाथ को पकड़ लिया। भगवती के हाथ को हरेश ने पकड़ा। फिर अन्य लड़कों ने भी उन्हीं दोनों का हाथ पकड़ा। मैं और अन्य लोग डूब रहे लोगों को खींचने लगे। इसी बीच मैं एक कदम आगे बढा तो मैं भी गहराई में चला गया। अब मैं डूबने लगा तो सभी के हाथ छूट गए। मगर में मेरे हाथ में भगवती का हाथ था। मैं पानी में दो बार अंदर गया और बाहर आया। तभी मेरे पैर नदी के अंदर कीचड़ में धंस गए और मेरी सांस फूल गई। मैं पानी के अंदर डूब गया। तभी किसी ने मेरा पकड़कर बाहर खींचा। वह कौन था, मुझे याद नहीं। मैं बेहोश हो गया था। मेरी जब आंख खुली तो मैंने खुद को अस्पताल के बेड पर पाया। अब जानते हैं कैसा है गांव का हाल 4 दिन से नहीं जले चूल्हे, पड़ोसी गांव से आ रहा खाना
नदी में डूबे सभी युवक आगरा की खेरागढ़ तहसील के कुसियापुर गांव के रहने वाले हैं। ये गांव आगरा से 45 किमी दूर और राजस्थान बॉर्डर से सिर्फ 500 मीटर पहले है। 2500 आबादी वाले इस गांव में न बच्चों का शोर सुनाई दे रहा है और न ही गलियों में आवाजाही। दूर-दूर तक गांव में सन्नाटा है। गांव में सिर्फ महिलाएं हैं। गांव के सभी पुरुष ऊटंगन नदी किनारे सातों युवकों के बाहर निकाले जाने की राह में चार दिन से डेरा डाले हुए हैं। जिन परिवारों के लड़के नदी में डूब गए, उनके घरों से सिर्फ रोने की आवाजें आ रही हैं। गांव के लोग भी उनके घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले हैं। पड़ोसी गांव के लोग भी दुख बांटने पहुंच रहे हैं। पड़ोसी गांव डुंगरपुर के लोग भी पहुंच रहे हैं। वह रिक्शे से खाना पहुंचा रहे हैं। गांव के युवक रिक्शे में बड़े-बड़े भगोनों में पूड़ी-सब्जी लेकर हर घर जा रहे हैं। परिजनों के मना करने के बावजूद वे उनके घरों में खाना रखकर आ रहे हैं। अब लड़कों के परिवारों के बारे में जानिए विमलेश की आंखें सूजी, बोलीं- कोई मेरे गजेंद्र को ला दे
गांव में बीचोबीच में नदी में डूबे गजेंद्र का घर है। उनकी मां विमलेश घर के अंदर हैं। गांव की महिलाएं उन्हें घेरे बैठी हैं। सभी लोग रो रहे हैं। 4 दिन से रोते-रोते इन महिलाओं का गला बैठ चुका है। वहीं विमलेश की आंखें सूज गई हैं। 4 दिन से विमलेश ने कुछ नहीं खाया। वह एक बात सबसे कह रहीं हैं- मेरे लाल को वापस ला दो। उसे मेरे सामने ले आओ। मुझे उसे देखना है। कोई उसे मेरे पास ले आए। मैंने चार दिन से उसे देखा नहीं है। हर घर से रोने की आवाज आ रही
गजेंद्र के घर से चंद कदमों की दूरी पर ही सचिन का घर है। सचिन का भी 4 दिन बाद सुराग नहीं लगा है। वह भी उन 7 युवकों में है, जिनको 4 दिन भी नदी में से नहीं निकाला जा सका है। सचिन के घर सभी पुरुष घटनास्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं। घर पर उसकी मां तथा अन्य रिश्तेदार हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिलाएं सचिन-सचिन चिल्ला रही हैं। दूर-दूर तक इनके रोने की आवाज ही सुनाई दे रही है। रेस्क्यू अभियान कहां तक पहुंचा, वो पढ़िए-
ऊटंगन नदी में डूबे 13 युवकों में से 5 युवकों की तलाश में पिछले 4 दिन से सर्च ऑपरेशन जारी है। 250 मीटर के क्षेत्र में नदी के पानी का बहाव रोकने के लिए क्षेत्रीय युवकों ने दिन-रात एक कर 40 मीटर लंबा अस्थायी बांध बना दिया।
सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय लोग भी नदी में उतरकर युवकों की तलाश कर रहे हैं। नदी की धारा को डूब क्षेत्र के बीच से नाला बनाकर दूसरी ओर मोड़ा गया है। पोकलेन और JCB से खुदाई जारी है। स्थानीय लोग बोरियों में मिट्टी भर-भरकर अस्थायी बांध बना रहे हैं। गगन, ओमपाल, मनोज, भगवती, अभिषेक, करन के शव निकाल गए। जबकि सचिन, हरेश, विनेश, गजेंद्र, दीपक और ओकेश अब भी लापता हैं। ……………………… ये खबर भी पढ़िए- रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हत्या का नया वीडियो: मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी…, भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं रायबरेली में शुक्रवार को ड्रोन चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक को मार डाला। इस पूरी घटना का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक मार खाते हुए राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स ने कहा-यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटते रहे। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zXG07NL
Leave a Reply