मेरा नाम रूही, REEL नहीं डिलीट करूंगी, मिलियन व्यूज:थाने के गेट पर रील बनाई, डिलीट कराने पहुंची पुलिस, चाकू दिखाकर बोली- सुसाइड कर लूंगी

बाराबंकी में इंस्टाग्राम रील को लेकर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक इंस्टाग्राम यूजर युवती ने थाने के गेट के सामने से एक रील बनाई जो वायरल हो गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस युवती के घर पहुंच गई। वीडियो डिलीट करने को कहा। उसने साफ इंकार कर दिया। वीडियो बनाकर युवती ने इंस्टाग्राम पर डाल दिया। युवती चाकू दिखाकर बोली- वीडियो पर मिलियन व्यू हैं, डिलीट कराया तो सुसाइड कर लूंगी।मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र के बड्डूपुर कोतवाली गेट का है। रूबी ने हाथ मे चाकू लेकर पुलिस को धमकाते हुए जवाब दिया कि “वीडियो हमारे मिलियन व्यूज में चल रहा है, इसे हम डिलीट नहीं करेंगे। ज्यादा दबाव डाला तो फांसी लगा लेंगे।” इस चेतावनी से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। वहीं युवती ने पुलिस की मौजूदगी का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसे हजारों लोग देख रहे हैं। दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर युवती का व्यवहार असामान्य लग रहा था। वह चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी, जिस कारण बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा। कोतवाल मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, संभव है सड़क पर ही किसी ने वीडियो बना लिया हो। वीडियो डिलीट कराने पहुंचे दरोगा अनिल कुमार पांडे और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाली यूजर रूही के बीच हुई 59 सेकेंड बातचीत कुछ इस प्रकार। पढ़िए दरोगा और युवती के बीच हुई बातचीत दरोगा: “वीडियो डिलीट कर दीजिए।” युवती: “हम वीडियो सर नहीं डिलीट करेंगे। हम कह रहे हैं — हम मर जाएंगे।” दरोगा: “आप परेशान न हों।” युवती: “वीडियो हमारा मिलियन पर चल रहा है, हम इसे डिलीट नहीं करेंगे। इससे कहो कि वीडियो बनाना बंद करे। नहीं तो हम अभी मर जाएंगे — हम सुसाइड कर लेंगे, बता रही हूं।” दरोगा: “तुम्हारा नाम क्या है?” युवती: “हमारा कोई नाम नहीं है, हम वीडियो नहीं डिलीट करेंगे। चल रहा है सर, हम वीडियो नहीं हटाएंगे।” दरोगा: “नाम बताओ।” युवती: “मेरा नाम रूही है। मैं वीडियो नहीं डिलीट करुंगी।” दरोगा: “सुनो, वीडियो डिलीट कर दो।” युवती: “सर, अगर कुछ कहा गया तो मैं उसे सोशल मीडिया पर डाल दूंगी। बता रही हूं — हम किसी से नहीं डरते।” दरोगा: “एक वीडियो डिलीट करने से तुम्हारा क्या हो जाएगा?” युवती: “कुछ भी हो जाएगा — हो जाएगा। हम लड़कियां हैं, तुम्हारे साथ कुछ भी कर सकती हैं, ठीक है।”

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर