मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुए बसपाई:कांशीराम पुण्यतिथि रैली के लिए गाड़ियों और बसों से निकले कार्यकर्ता
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली विशाल रैली के लिए मेरठ से हजारों कार्यकर्ता बुधवार को लखनऊ के लिए रवाना हो गए। जिला अध्यक्ष के अनुसार, करीब 6000 कार्यकर्ता विभिन्न गाड़ियों और दर्जनों बसों में सवार होकर राजधानी की ओर कूच कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह जिला अध्यक्षडाॅ सुभाष प्रधान ने बताया कि रैली बसपा के लिए केवल श्रद्धांजलि सभा नहीं, बल्कि शक्ति प्रदर्शन का भी अवसर है। हमारे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। हर विधानसभा क्षेत्र से लोग दल के झंडे और नारे लगाते हुए निकले हैं। सभी का लक्ष्य बहन मायावती को फिर से उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचाना है । हर क्षेत्र से जुटे कार्यकर्ता प्रमोद खड़ोली प्रभारी मेरठ ने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जाने के लिए निकले हैं। जगह-जगह बसों और निजी वाहनों के काफिलों को फूलमालाओं से स्वागत कर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इस जनसभा से बसपा सुप्रीमों अपने कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भी संदेश देंगी। आगामी चुनावों से पहले बसपा की ताकत उनके कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाई जाएगी। यह पहला मौका है जब मेरठ से इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता किसी एक रैली के लिए राजधानी जा रहे हैं। मुख्य रूप से ये रहे मौजूद कार्यकर्ताओं को लखनऊ रवाना करने की व्यवस्था में प्रमोद खड़ोली प्रभारी मेरठ , प्रबुद्व कुमार जाटव मंडल , बाबुराम , भुपेंद्र एडवोकेट , सुनील मलिक, ब्रहमदास बोद्व, भोपाल प्रधान, उमेश सिद्वार्थ, हेमंत प्रधान, धीर सिंह जाटव ,अश्वनी जाटव आदि मौजूद रहे
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Cr6mdZ4
Leave a Reply