मेरठ शहर में वाल्मीकि जयंती पर निकाली शोभायात्रा:कमलदतशर्मा ने पहुंच कर यात्रा में की पुष्पवर्षा

वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मेरठ के वार्ड 3 क्षेत्र में मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु और समाजसेवी शामिल हुए। शोभायात्रा की शुरुआत भूमिया का पुल से भक्तपुरा होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई घंटाघर तक पहुंची। पूरे मार्ग में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। भाजपाईयों का पूरा सहयोग इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के शहर विधानसभा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया और महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों को समाज में अमल करने का आह्वान किया। उनके साथ वार्ड-3 के पार्षद अरुण मचल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को ज्ञान, न्याय और समानता का संदेश दिया, जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। रथ को फूल और लाइटों से सजाया शोभायात्रा में सजाए गए रथों, भक्ति गीतों और वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं।शोभायात्रा के समापन पर घंटाघर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EvDOZmk