मेरठ मेडिकल में पीने का पानी बना बड़ी समस्या:दूसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों के तीमारदार बोले नीचे जाकर बिल्डिंग के बाहर मिलता है पानी
मेरठ के एलएलआरएम अस्पताल में लगातार मरीजों द्वारा इलाज और प्रबंधन द्वारा की जा रही लापरवाही के आरोप लगते आ रहे हैं। इसी क्रम में लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या भी मरीजों और उनके तीमारदारों को लगातार परेशान कर रही है। तीमारदारों का कहना है कि हमारा मरीज तो वार्ड में भर्ती हो जाता है लेकिन यहां हमें पीने का पानी नहीं मिलता है। इसके लिए हमें नीचे जाकर बिल्डिंग के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी लेकर आना पड़ता है। बार बार न जाना पड़े इसलिए कई कई बोतले पानी एक साथ भरकर ले आते हैं।
एक तीमारदार के पास कई कई बोतले
अस्पताल के बच्चा वार्ड में अपनी बच्ची को भर्ती करने वाले एक तीमारदार ने बताया कि दूसरी मंजिल पर उनकी बेटी भर्ती है। यहां से अगर उन्हें पानी पीना हो तो वह अपनी बोतल लेकर बिल्डिंग के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी लेकर आते हैं। पूरे फ्लोर पर कही भी पीने का पानी नहीं है।
मरीज का पानी भी नीचे से लाते हैं पहली मंजिल में बने महिला वार्ड में भर्ती एक मरीज एक तीमारदार ने बताया कि पीने के पानी की एक बड़ी समस्या यहां आ रही है। मरीज अगर पानी मांग लेता है तो नीचे से उसको पानी लाकर देते हैं।अगर रात में नीचे चले जाते तो कुत्ते भी बिल्डिंग के आस पास रहते है उनसे भी काटने का डर रहता है।
फोटो दिखी तो नहीं होगा इलाज कुछ मरीज के तीमारदारों ने ऑफ कैमरा तो बहुत कुछ बताया लेकिन कैमरे पर बोलने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल प्रबंधन को यह पता चला कि इसने कुछ खिलाफ बोला तो हमारा इलाज यहां नहीं किया जाएगा। हम गरीब लोग हैं, प्राइवेट अस्पताल के बड़े बड़े बिल नहीं दे सकते इसलिए परेशानियां उठाते हुए ही इलाज करा रहे है। वॉशरूम में है ऊपर पानी अस्पताल की बिल्डिंग के सभी मंजिलों पर वॉशरूम भी बने हैं, उन सभी में पानी आता है। साफ सफाई के लिए भी पानी वहां उपलब्ध रहता है बस पीने के पानी की ही व्यवस्था वहां नहीं है। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply