मेरठ मेडिकल में खुला 30 बेड का नया मेटरनिटी वार्ड:विभाग की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. रुकमा ईदनानी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा किया भेंट
मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में 30 बेड का नया मेटरनिटी वार्ड शुरूकिया गया है। इस वार्ड को विभाग की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. रुकमा ईदनानी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा विभाग को भेंट किया गया है। प्राचार्य ने किया उदघाटन वार्ड का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए मेटरनिटी वार्ड से प्रसूति सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने ईदनानी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान मेडिकल कॉलेज के लिए प्रेरणादायक है। अधिक मरीजों को मिलेगा इलाज – डॉ शगुन प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शकुन सिंह ने बताया कि नए वार्ड के शुरू होने से अब अधिक मरीजों को भर्ती कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्चस्तरीय उपचार दिया जा सकेगा। उन्होंने इसे विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि”बताया। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा ने भी हिस्सा लिया और डॉ. रुकमा ईदनानी के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में हमेशा महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5k78L2l
Leave a Reply