मेरठ में 8 करोड़ का भैंसा, नाम-विधायक, VIDEO:AC में रहता, काजू-बादाम खाता, सीमन बेचकर मालिक करोड़ों की कर चुका कमाई
मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में लगे मेले में ‘विधायक’ सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों के कौतुहल का केंद्र बना ‘विधायक’, कोई फिल्म एक्टर या बड़ा सेलिब्रिटी नहीं है बल्कि एक भैंसा है। इसका नाम विधायक है। ‘विधायक’ कोई आम भैंसा नहीं है। यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है जिसे हरियाणा से लाया गया है। इस भैंसा की कीमत 8 करोड़ रुपये लगाई गई है। मेले में ओवरऑल चैंपियन का खिताब पाने वाले भैंसा ‘विधायक’ को उसके मालिक पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि इस भैंसा की खासियत इसकी सीमन क्वालिटी है। ‘विधायक’ के एक सीमन डोज की कीमत 300 रुपये है। हर साल करीब 40-50 लाख रुपये का सीमन बिकता है। ‘विधायक’ का सीमन बेंचकर अबतक इसके मालिक 8 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर चुके हैं। इसके सीमन से जन्म लेने वाली भैंसें कम से कम 21 लीटर दूध देती हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल है भैंसा विधायक की ‘विधायक’ काफी लग्जरी लाइफ जीता है। वह जहां रहता है उसमें एसी-कूलर लगे हैं। इसकी डाइट में काजू, बादाम, मेवे, पनीर, सोया सहित कई न्यूट्रीशस सप्लीमेंट्स के अलावा हरा चारा होता है। यह रोजाना 10 लीटर से अधिक दूध पीता है। पद्मश्री नरेंद्र सिंह बताते हैं कि नस्ल सुधार कार्यक्रमों के लिए इस भैंसे की मांग पूरे देश में है। VIDEO में देखिए भैंसा ‘विधायक’ के बारे में…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tMj0D3L
Leave a Reply