मेरठ में 70 किलो मिल्क केक नष्ट कराया:खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो प्रतिष्ठानों पर छापे मारे, नमूने लिए
मेरठ के सरधना में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली से पहले अभियान चलाया। गुरुवार को टीम ने पांच प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, दो जगहों पर छापेमारी की और दो खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। इस दौरान 70 किलो मिल्क केक को अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने पर नष्ट कर दिया गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मुल्हेड़ा में अंकुर के प्रतिष्ठान से मिल्क केक का नमूना लिया गया। वहीं, ग्राम कलंद में देवेंद्र कुमार के प्रतिष्ठान से सरसों तेल का नमूना संग्रहित किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि मिल्क केक की गुणवत्ता खराब थी और उसे अस्वच्छ परिस्थितियों में बनाया जा रहा था। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 21,000 रुपये मूल्य के 70 किलो मिल्क केक को मौके पर नष्ट कर दिया। खाद्य विभाग ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिठाई, तेल, नमकीन और दूध उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों को गुणवत्ता व स्वच्छता मानकों का पालन करने की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि आगामी दिनों में सरधना सहित पूरे जिले में अभियान तेज किया जाएगा, ताकि त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pi57WZS
Leave a Reply