मेरठ में 1.22 करोड़ की साइबर ठगी:गुड़गांव पुलिस की रेड में 2 युवक गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने मेरठ में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.22 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम नई बस्ती से शनिवार को हुई। गुड़गांव साइबर क्राइम थाने के एएसआई राकेश कुमार अपनी टीम के साथ टीपीनगर पुलिस की मदद से मेरठ पहुंचे। स्थानीय पुलिसकर्मी महाराज सिंह और योगेश शर्मा की मौजूदगी में टीम ने शिवपुरम नई बस्ती में दबिश दी। दो युवकों को हिरासत में लिया
छापेमारी के दौरान सरजू और विपिन नामक दो युवकों को हिरासत में लिया गया। इन पर 1.22 करोड़ रुपए की साइबर ठगी में शामिल होने का आरोप है। पुलिस जांच में पता चला कि ठगी की राशि का बड़ा हिस्सा इनके बैंक खातों में ट्रांसफर हुआ था। मुख्य आरोपी फरार
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अपने खाते दौराला निवासी एक युवक को इस्तेमाल के लिए दिए थे। पुलिस ने दौराला में भी छापा मारा, लेकिन मुख्य आरोपी वहां से फरार हो गया। हरियाणा पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपितों को आगे की जांच के लिए गुरुग्राम ले गई है। पुलिस का कहना है कि फरार युवक की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LJHefcI