मेरठ में हुंडई शोरूम से करोड़ों की लाइटें गायब:स्टोर मैनेजर पर गहराया शक, प्राथमिकी दर्ज
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर कुंडा गेट के पास बने फॉर्च्यून हुंडई शोरूम में करोड़ों के कारोबार के बीच बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। शोरूम से लग्जरी गाड़ियों की हेड और बैक लाइटें रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं। चोरी हुई लाइटों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में शोरूम प्रशासन ने सीधे अपने ही स्टोर मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शोरूम प्रशासन की तहरीर फॉर्च्यून हुंडई शोरूम के एडमिन विजय कुमार ने परतापुर थाने में दी गई तहरीर में लिखा कि शोरूम के स्टोर से लंबे समय से महंगी लग्जरी कारों की हेड और बैक लाइटें कम हो रही थीं। करीब एक माह पहले भी इस बाबत शिकायत दी गई थी, लेकिन उस समय पुलिस जांच कर रही थी। जांच में सामने आया बड़ा खुलासा पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी स्टोर मैनेजर आमिर चौधरी निवासी सिंभावली ने चोरी की गई लाइटें मेरठ के ही बाजारों में बेच दीं। जब इस बारे में उससे पूछताछ की गई तो उसने अचानक नौकरी छोड़ दी और फरार हो गया। उसके फरार होने से फॉर्च्यून हुंडई शोरूम प्रशासन का शक और गहरा गया। सीओ ब्रह्मपुरी का बयान सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थान ने बताया कि आरोपी आमिर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि फॉर्च्यून हुंडई शोरूम जैसी प्रतिष्ठित जगहों से जुड़ी इस तरह की वारदात पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। कारोबारी और ग्राहक सकते में इस घटना ने शहर के कारोबारी वर्ग को सकते में डाल दिया है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि अगर लग्जरी कारों के फॉर्च्यून हुंडई शोरूम में ही चोरी और गबन हो सकते हैं, तो आम कारोबारी कैसे सुरक्षित रहेंगे। वहीं, ग्राहकों के बीच भी चर्चा है कि इतनी बड़ी डीलरशिप की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GHlV2L4
Leave a Reply