मेरठ में हत्या के आरोपी को शरण देने वाला गिरफ्तार:25 हजार के इनामी हमजा की तलाश में जुटीं पांच टीमें
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सोमवार को हत्या के एक आरोपी को शरण देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आरिफ पुत्र शकील निवासी श्यामनगर पर 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी हमजा उर्फ खालिद को अपने घर में पनाह देने का आरोप है। हमजा लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का मुख्य आरोपी है और घटना के बाद से फरार है। पुलिस के अनुसार, 1 अक्टूबर को हमजा और उसके साथियों ने लोहियानगर क्षेत्र के जंगल में लिसाड़ी गेट निवासी आदिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस जघन्य अपराध के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। तीन दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि हमजा हत्या के बाद आरिफ के घर में छिपा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरिफ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई मानवेन्द्र सिंह, एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल कपिल सिरोही और सतीश कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी हमजा की तलाश में पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZqjDAvt
Leave a Reply