मेरठ में लापता सांसद-विधायक के पोस्टर वायरल:ग्रामीणों ने पता बताने वाले को 5 रुपये इनाम देने की घोषणा की

मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के कालिंदी नवादा गांव में ग्रामीणों ने गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान होकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। गांव में राष्ट्रीय लोकदल के सांसद राजकुमार सांगवान और विधायक गुलाम मोहम्मद के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव की दीवारों पर ये पोस्टर चस्पा किए हैं, जिनमें दोनों नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की गई है। पोस्टर में यह भी घोषणा की गई है कि जो भी सांसद या विधायक का पता बताएगा और उन्हें गांव तक लाएगा, उसे 5 रुपये का इनाम दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान नेताओं ने कई वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इसी उपेक्षा से नाराज होकर ग्रामीणों ने उन्हें ‘लापता’ घोषित कर दिया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। कीचड़ में खड़े होकर नारेबाजी करते ग्रामीणों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर