‘मेरठ में युवक की मौत की जांच हो’:ससुरालियों पर लगाए थे आरोप, गिरफ्तारी न होने पर परिजन ने जताया विरोध
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन में बीती 12 सितंबर को एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। मृतक की पहचान जान मोहम्मद (40) के रूप में हुई, जो होटल में खाना बनाने का काम करते थे। जान मोहम्मद ने मौत से पहले तीन वीडियो रिकॉर्ड किए, जिनमें उन्होंने ससुराल पक्ष पर मकान हड़पने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में जान मोहम्मद ने कहा था कि उसके ससुरालवाले, खासतौर पर उसका साला, उस पर मकान अपने नाम कराने का दबाव डाल रहे थे। उसने चिंता जताई थी कि ऐसा करने से उसकी चार बेटियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। जान मोहम्मद ने यह भी बताया कि अपनी पत्नी शहनाज के इलाज के लिए उसने मकान गिरवी रखा और टैंपो बेच दिया था। इसके बावजूद पत्नी का व्यवहार बदल गया और ससुराल पक्ष उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। जान मोहम्मद ने आरोप लगाया था कि 14 साल पहले ससुरालवालों ने अपनी बहन रेशमा को भी जहर देकर मार दिया था। वीडियो में उसने साफ कहा था कि उसकी मौत के बाद मकान उसकी बेटियों के नाम होना चाहिए, पत्नी शहनाज के नहीं। उसने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मृतक की पत्नी शहनाज, सास अहमद निशा, साले इसरार, शान मोहम्मद कासिफ, कासिम और साढू सलमान व सजाऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन घटना के 15 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुक्रवार को मृतक के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और कार्रवाई न होने से उन्हें इंसाफ मिलने में देरी हो रही है। एसएसपी ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जान मोहम्मद की 5 बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। परिवार का कहना है कि वे अब बेटियों की सुरक्षा और भविष्य को लेकर चिंतित हैं
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JY0QIFU
Leave a Reply