मेरठ में युवक की गला रेतकर हत्या:सालभर पहले मर्डर के मामले में जेल से छूटकर आया था
मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र के हस्तिनापुर रोड में युवक की गर्दन रेतकर हत्या की गई है। युवक की गर्दन कटी डेडबॉडी बेरियों वाले शमशान घाट के पास मिली है। बताया जा रहा है कि युवक खुद एकल साल पहले मर्डर के मामले में जेल से छूटकर आया था।
उसकी गर्दन कटी लाश चारपाई पर पड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 5 साल पहले जेल गया था विजय मृतक युवक का नाम विजय उम्र 35 साल पुत्र फूलसिंह है। जो प्रभात नगर हस्तिनापुर का ही रहने वाला है। विजय खुद 5 साल पहले एक महाराज की हत्या के मामले में जेल गया था। अभी सालभर पहले ही वो जेल से छूटकर आया था।
नशा करके कहीं भी पड़ा रहता था ग्रामीणों ने बताया कि जेल से छूटकर आने के बाद विजय नशा बहुत करने लगा था। वो नशा करके दिनभर कहीं भी पड़ा रहता था। लोगों ने विजय को मंगलवार को देखा था। तब भी वो नशे की हालत में यहां वहां घूम रहा था। बुधवार को सुबह उसकी लाश मिली है। सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने देखी लाश
बुधवार सुबह 9 बजे विजय की डेडबॉडी मिली है। उसकी गर्दन आधी से ज्यादा रेती हुई मिली है। लाश बेरियों वाले शमशान के पास सत्तो के आम के बाग के किनारे मिली है। आते जाते लोगों ने गांव में डेडबॉडी मिली है। लोगों ने लाश देखी इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर पूनम जादौन और सीओ मवाना पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xsnmudi
Leave a Reply