मेरठ में मामूली विवाद में दो छात्र भिड़े, उंगली कटी:एक छात्र ने लगाया था बैग से रुपये गायब करने का आरोप, थाने पहुंचा मामला

सदर के एक इंटर कॉलेज में मामूली कहासुनी के बाद दो छात्र आपस में भिड़ गए। क्लास से शुरू हुई लड़ाई छुट्टी के बाद सड़क तक पहुंच गई। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र की उंगली लहूलुहान हो गई। मंगलवार को घायल छात्र के परिजन थाने आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर चौकी आ गई, जहां बाद में दोनों ही पक्षों के मांफी मांगने पर समझौता हो गया। अब एक नजर स्कूल से शुरू विवाद पर
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर का एक छात्र बॉबी सदर क्षेत्रांतर्गत स्थित सीएबी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता है। सोमवार को छात्र के बैग से लगभग 2500 रुपये गायब हो गए। इसको लेकर छात्र का उसकी सीट के आस पास बैठने वाले अन्य छात्रों से नोकझोंक हो गई। मलियाना क्षेत्र से यहां पढ़ने आने वाले छात्र कन्नू पर छात्र बाबी ने शक जता दिया। दोनों में नोकझोंक हो गई। मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि छुट्टी के बाद बॉबी और कन्नू आमने सामने आ गए। दोनों में जमकर लात घूंसे चले। आरोप है कि बॉबी ने कन्नू पर ईट से हमला किया। ईट कन्नू के हाथ में लग गई। गुस्से में आकर कन्नू ने पास ही खड़े सेब के ठेले से कुछ सामान उठाया और ईट मारने वाले बॉबी पर हमला किया। इस हमले में बॉबी का हाथ लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद आरोपी छात्र भागा
धारदार हथियार से हमला होने के कारण बॉबी की उंगली बुरी तरह जख्मी हो गई। कन्नू यह देखकर भाग खड़ा हुआ। जैसे तैसे परिजनों ने बॉबी की डाक्टरी कराई और मंगलवार सुबह उसे लेकर सीधे स्कूल आ गए। उन्होंने प्रधानाचार्य डा. विनोद कौशिक से कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने पुलिस को भी बुलाया
प्रधानाचार्य ने कहा कि दोनों छात्र एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। कक्षा में शुरु हुआ विवाद वहीं शांत करा दिया गया था। इन दोनों ने बाहर जाकर दोबारा से मारपीट की, जिसमें उनके बेटे को चोट लगी है। चोट दूसरे छात्र के हाथ में भी बताई जा रही है। अगर कानूनी कार्रवाई होती है तो वह दोनों छात्रों को स्कूल से बाहर कर देंगे। विवाद बढ़ने लगा और शिकायत लेकर आए परिवार ने पुलिस को फोन कर दिया। करियर का हवाला दे कराया समझौता
पुलिस भी शुरुआत में इस मामले को छात्रों के मामूली विवाद से जोड़कर चल रही थी लेकिन जब एक पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़ गया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को ही थाने बुला लिया। यहां दोनों ही छात्र एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। करीब तीन घंटे तक गहमागहमी होती रही। पुलिस ने दोनों पक्षों को भविष्य का हवाला देकर काफी देर समझाया, जिसके बाद दोनों ही पक्ष समझौते के लिए राजी हो गए।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर