मेरठ में महिला ने ई- रिक्शा में जन्मी बेटी:सीएचसी में जाने के दौरान अचानक हुआ दर्द, जच्चा- बच्चा दोनो स्वस्थ
मेरठ के दौराला सीएचसी के गेट पर शनिवार शाम एक गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचने से ठीक पहले ही ई-रिक्शा में बेटी को जन्म दे दिया। सीएचसी स्टाफ की तत्परता से जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। सूचना मिलते ही सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक और स्टाफ मौके पर पहुंचा और मां-बेटी को प्रसव कक्ष में भर्ती कर आवश्यक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। डिलिवरी के बाद गई सीएचसी थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के डबल स्टोरी निवासी आसिफ अपनी गर्भवती पत्नी रेशमा और भाभी साजिया के साथ ई-रिक्शा से दौराला सीएचसी आ रहे थे। दौराला चौराहे के पास ही रेशमा को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अस्पताल के गेट तक पहुंचते-पहुंचते रेशमा ने रिक्शे में ही बेटी को जन्म दे दिया। इस दौरान उसके साथ मौजूद साजिया ने नवजात और मां को संभाला और तुरंत सीएचसी स्टाफ को सूचना दी। देर होने पर होती है ऐसी स्थिति सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि स्टाफ ने समय रहते महिला और नवजात को संभाल लिया, जिससे कोई जटिलता नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच कराना और प्रसव पीड़ा के शुरुआती लक्षणों पर तुरंत अस्पताल पहुंचना जरूरी है। देर होने पर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wihtmG9
Leave a Reply