मेरठ में महिला आयोग सदस्या ने की जनसुनवाई:डॉ. हिमानी अग्रवाल ने 12 पुलिस मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने आज मेरठ के सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई की। इस दौरान पुलिस से संबंधित कुल 12 मामले सामने आए, जिन पर उन्होंने तत्काल और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करने को कहा। उन्होंने महिलाओं से भी अपनी बात खुलकर रखने का आग्रह किया और पुलिस अधिकारियों को महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी शैलेष रॉय, निरीक्षक मिशन शक्ति प्रभारी प्रतिभा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा, महिला सब इंस्पेक्टर शिखा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EaONPgT