मेरठ में फायरिंग कांड का आरोपी मोहित सहरावत गिरफ्तार:तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में कारोबारी की कार पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहित सहरावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को पकड़ा गया। मोहित ने 25 सितंबर को अपने साथियों के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर एक कारोबारी की कार पर गोलियां बरसाई थीं। वह वारदात के बाद से फरार था। फायरिंग कांड के कुछ दिनों बाद मोहित का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह अपने भाई के साथ जन्मदिन की पार्टी में डांस करते हुए अवैध तमंचे से फायरिंग करता दिखा था। वीडियो वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगे। सूत्रों के अनुसार, मोहित दूसरे राज्यों में लग्जरी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का व्यापार करता है। पुलिस को संदेह है कि वह एक प्रभावशाली परिवार से संबंध रखता है, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी अब तक टलती रही थी। हालांकि, बढ़ते दबाव और वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि फायरिंग के समय मोहित के साथ और कौन-कौन शामिल था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LreIb2X
Leave a Reply