मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी पांच लाख की रंगदारी:पिस्टल तानकर कोरे कागज पर कराए साइन, न करने पर दी अंंजाम भुगतने की धमकी

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से वहीं के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग ली।आरोप है कि बदमाश ने पिस्टल तानकर पीड़ित से जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया। अंजाम भुगतने की धमकी मोमीननगर निवासी मेहराजुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते 5-6 साल से प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा है। करीब छह माह पूर्व हिस्ट्रीशीटर उसके घर आया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। बीती 16 जून को आरोपी ने उसे घर से उठाकर अपने ठिकाने पर ले जाकर पिस्टल के बल पर रुपये की मांग की और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट भी की। आरोपी ने दो माह की मोहलत देते हुए धमकाया कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मार देगा। इसके बाद से दहशत के चलते पीड़ित और उसका परिवार घर में कैद जैसा जीवन जीने को मजबूर है। अब आरोपी मोबाइल फोन की भी मांग कर रहा है। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर