मेरठ में प्रापर्टी डीलर से हथियार के बल पर लूट:घर में बुलाकर बंधक बनाया और नकदी लूटी, ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर किए

मेरठ में प्रापर्टी डीलर से पिस्टल के बल पर लूट की गई है। पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने टीपी नगर थाने में अपनी शिकायत दी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उसके पुराने नौकर जावेद ने शहर के ही अन्य कारोबारी आकाश अग्रवाल, उनके पिता बीपी अग्रवाल और आकाश के बेटे अभिषेक चारों ने मिलकर उसे बंधक बनाया। बंधक बनाकर उससे नकदी लूट ली है।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। आज शनिवार को पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत दी है। प्रापर्टी डीलर ने बताई पूरी घटना जितेंद्र वर्मा प्रापर्टी डीलर है। जितेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे उनके पास आकाश अग्रवाल जो उनके पूर्व परिचित हैं उनका फोन आया कि हमारे पास आपकी एक प्रापर्टी जो सराफा बाजार में है उसका ग्राहक है। हमारे पास आ जाओ हम आपकी वो प्रापर्टी की डीलिंग करा देंगे।
मैं अपने नौकर आसिफ के साथ स्कूटी पर उनके घर पहुंचा। वहां आकाश ने मेरे नौकर आसिफ को वापस भेज दिया। उससे कहा कि तुम चले जाओ हम प्रापर्टी देखकर डीलिंग करा देंगे। डीलर ने जो बताया वो पढ़िए.. उन लोगों ने मुझे घर में बैठाकर मुझे गनप्वाइंट पर लेकर मुझे पिस्टल लगाकर मेरा फोन छीन लिया। मेरे से कैश छीन लिया। मुझसे कहा कि अपने जानकारों को कॉल करके पैसे मंगाओ और गोल्ड मंगाओ। मेरे एटीएम से पैसे निकाल लिए। मेरे फोन से साढ़े तीन लाख रुपए ट्रांजेक्ट कर लिए। मेरे परिचित राहुल मित्तल से दस लाख रुपए मंगा लिए। कांति ज्वैलर्स से साढ़े तीन लाख रुपए मंगा लिए। रात को 12 लाख रुपए मैं जहां रहता हूं वहां से एक परिचित से मंगा लिए, दो ब्लैंक चैक भी मंगा लिए। जावेद से आकाश अग्रवाल ने सारे पैसे मंगाए। 25 लाख टोटल नकद और ढाई-तीन लाख रुपए ऑनलाइन, एक चैक पर 10 लाख और दूसरे चैक पर ढाई लाख रुपया ले लिया। इन लोगों ने मुझे बंधक बनाकर रखा। मुझे पानी भी पीने नहीं दिया।
बाद में मैंने फोन पर अपनी पत्नी को कोडवर्ड दिया शैली चौधरी को बता दो। तब मेरे परिवार ने वहां आकर मुझे छुढ़ाया। कहा कि हमारा पुराना लेनदेन 40 लाख रुपए का था वो मैं दे चुका हूं। वो तो हिसाब क्लियर है।
व्यापारियों ने कहा कि इनको धमकी दे रखी थी, पिस्टल लगाकर इनको डराया है। हमें पुलिस से इंसाफ चाहिए। पुलिस जितेंद्र की सुनवाई कर रही थी तभी दूसरा पक्ष भी थाने आ गया। दूसरे पक्ष ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र पर उनका 40 लाख रुपया बकाया है। जिसे वो दे नहीं रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत को सुना है। पुलिस कर रही मामले की जांच
पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जो तहरीर मिली है उसमें जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उनके नौकर और आकाश अग्रवाल आदि ने मिलकर लूट की है। जांच में पता चला कि दोनों पक्ष एक दूसरे को जानते हैं दोनों का आपस में लेनदेन को लेकर विवाद है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं तथ्यों की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PjaeErV