मेरठ में प्रापर्टी डीलर से हथियार के बल पर लूट:घर में बुलाकर बंधक बनाया और नकदी लूटी, ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर किए
मेरठ में प्रापर्टी डीलर से पिस्टल के बल पर लूट की गई है। पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने टीपी नगर थाने में अपनी शिकायत दी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उसके पुराने नौकर जावेद ने शहर के ही अन्य कारोबारी आकाश अग्रवाल, उनके पिता बीपी अग्रवाल और आकाश के बेटे अभिषेक चारों ने मिलकर उसे बंधक बनाया। बंधक बनाकर उससे नकदी लूट ली है।
घटना बुधवार की बताई जा रही है। आज शनिवार को पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत दी है। प्रापर्टी डीलर ने बताई पूरी घटना जितेंद्र वर्मा प्रापर्टी डीलर है। जितेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे उनके पास आकाश अग्रवाल जो उनके पूर्व परिचित हैं उनका फोन आया कि हमारे पास आपकी एक प्रापर्टी जो सराफा बाजार में है उसका ग्राहक है। हमारे पास आ जाओ हम आपकी वो प्रापर्टी की डीलिंग करा देंगे।
मैं अपने नौकर आसिफ के साथ स्कूटी पर उनके घर पहुंचा। वहां आकाश ने मेरे नौकर आसिफ को वापस भेज दिया। उससे कहा कि तुम चले जाओ हम प्रापर्टी देखकर डीलिंग करा देंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PjaeErV
Leave a Reply