मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली:मारपीट और मोबाइल लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मेरठ में थाना लोहियानगर पुलिस ने शुक्रवार रात को ग्राम जाहिदपुर में मारपीट और मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने नावेद पुत्र बालो, समद पुत्र छोटे और आरिस पुत्र काले को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोपरसाफ चौराहे के पास से इन्हें पकड़ा। नावेद ने पूछताछ में लूट का मोबाइल और तमंचा डंपिंग ग्राउंड के पास छिपाने की बात बताई। बरामदगी के दौरान नावेद ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। नावेद पर हत्या के प्रयास समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। समद और आरिस पर लूट का मुकदमा है। पुलिस ने इनसे एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और लूटा गया लावा कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। इस मामले में चौथा आरोपी सारिक उर्फ चन्ना फरार है। गुरुवार शाम को इन लोगों ने गांव जाहिदपुर के मनीष पर हमला किया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। मनीष की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर