मेरठ में पीएम धन धान्य कृषि योजना का उद्घाटन:राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम की दी जानकारी, बढ़िया काम करने वालों को किया सम्मानित
मेरठ के विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत अन्य कार्यक्रमों की लाइव स्क्रीनिंग भी हुई और उत्कृष्ट ‘मैत्री’ कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मेरठ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में PMDDKY का उद्घाटन हुआ, जिसे देखने के लिए पशुपालन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी सभागार में मौजूद थे। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि करना है। यह योजना फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य कटाई के बाद भंडारण और मूल्य संवर्द्धन का विस्तार करना भी है। योजना महिलाओं, युवाओं और संबद्ध क्षेत्रों जैसे डेयरी, मत्स्य पालन तथा कुक्कुट पालन को आय के स्रोत बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करती है। इसका एक महत्वपूर्ण लक्ष्य खाद्यान्न, दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर आयात पर भारत की निर्भरता को कम करना है। इसके अतिरिक्त, PMDDKY सिंचाई के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और दीर्घकालिक व अल्पकालिक दोनों प्रकार के कृषि ऋणों तक किसानों की पहुँच में सुधार करने पर भी जोर देती है। इसी कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी मेरठ ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले ‘मैत्री’ कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TNyd9gq
Leave a Reply