मेरठ में परिवार का तोता ‘किट्टू’ लापता:52 सदस्य परेशान, खोजने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम
मेरठ के शाहपीर गेट क्षेत्र में अरशद का परिवार पिछले दस दिनों से परेशान है। उनका तीन साल पुराना पालतू तोता ‘किट्टू’ अचानक लापता हो गया है। अरशद के अनुसार, 27 सितंबर को ‘किट्टू’ उनके साथ खेल रहा था, तभी वह उड़ गया और वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्य, विशेषकर बच्चे, तोते के लापता होने से काफी चिंतित हैं। अरशद ने बताया कि तीन साल पहले यह तोता उनके आंगन में आया था, तब वह उड़ना नहीं जानता था। परिवार ने उसे पाला और वह उनका अभिन्न सदस्य बन गया। किट्टू’ परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाता था और उसे कभी पिंजरे में बंद नहीं किया गया। अरशद के परिवार में 52 सदस्य हैं, जो ‘किट्टू’ के लापता होने से चिंतित हैं। उन्होंने तोते को ढूंढकर लाने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। किट्टू रात को खुद पिंजरे में सो जाता था और परिवार के बाहर जाने पर उनके कंधे पर बैठ जाता था। किट्टू’ के गायब होने का मामला शाहपीर इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KZ5D1Py
Leave a Reply