मेरठ में पत्नी ने पहले किडनी दी फिर मनाई करवाचौथ:शादी के 23 साल बाद पति के मना करने के बाद भी निभाया अर्धांगिनि का फर्ज
मेरठ में रहने वाली बुलंदशहर की एक महिला ने करवाचौथ के व्रत की असली परिभाषा और एक अनोखी मिसाल सभी के सामने रखी है। महिलाएं जहां इस दिन पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, वहीं पुष्पा नाम की पत्नी ने अपने विवाह के 23वें वर्ष में पति को जीवनदान देकर अद्भुत उदाहरण पेश किया। पति राजेश कुमार शर्मा 49 की दोनों किडनियां खराब होने पर उन्हें अपनी किडनी डोनेट की और करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की। 2024 में चला पता राजेश बुलंदशहर के पोंडली गांव के रहने वाले हैं, जबकि उनका मकान आवास विकास-2 में भी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में अचानक तेज दर्द हुआ। जांच में पता चला कि दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प है। परिवार ने मेरठ से गाजियाबाद तक डोनर की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तभी पुष्पा ने खुद किडनी देने का फैसला किया। पति के मना करने पर भी नहीं मानी पुष्पा राजेश ने शुरुआत में पत्नी को ऐसा करने के लिए मना भी किया लेकिन वह फिर भी अपनी बात पर अड़ी रही। इसके बाद न्यूटिमा अस्पताल में सभी जांचें पूरी होने के बाद 24 सितंबर को सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. संदीप गर्ग , डॉ. सलीन शर्मा और डॉ. सरीन चंद्र गर्ग,और डॉ. अवनीत राणा शामिल रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6AH7cqO
Leave a Reply