मेरठ में न्यूड लड़के का हंगामा, VIDEO:कपड़े उतारकर महिलाओं से करता है छेड़छाड़, युवतियों का घर से निकलना मुश्किल
मेरठ में न्यूड लड़के की दहशत है। यह युवक शराब के नशे में पूरे कपड़े उतारकर घर के बाहर घूमता रहता है। महिलाओं, युवतियों के बीच जाकर गलत इशारे करता है। उन्हें अपने निजी अंग दिखाकर अश्लील हरकते करता है। लोगों ने पहले युवक के घरवालों से इसकी शिकायत की, लेकिन परिवार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है। अब परेशान होकर कालोनी के लोगों ने पुलिस को युवक के वीडियो सौंपकर शिकायत की है। कालोनीवालों का कहना है कि युवक की हरकत से बहन, बेटियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। शराब पीकर नशे में करता छेड़छाड़ पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र के उत्तम नगर का है। उत्तम नगर निवासियों ने टीपी नगर थाना पुलिस को शिकायत और कुछ वीडियो दिए हैं। जिसमें इलाके का रहने वाला युवक बंटी पुत्र स्व. रमेश न्यूड होकर घूमता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि बंटी शराबी है। दिनभर शराब पीकर पड़ा रहता है। शराब के नशे में इलाके की महिलाओं के साथ गलत इशारेबाजी करता है। परिवारजन भी नहीं कर रहे एक्शन स्थानीय लोगों ने कहा कि बंटी की शादी हो चुकी है। उसके दो बेटियां भी हैं। घर में मां भी है। खुद के घर में बहन, मां, बेटी सब होने के बाद वो इलाके की महिलाओं के साथ गलत हरकते करता है। उनको छेड़ता है। हम पहले भी उसके परिवार को इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन परिजनों ने अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है। अब मजबूरन पुलिस से शिकायत करना पड़ रहा है। पुलिस कर रही मामले की जांच
लोगों ने बताया कि युवक शराब के नशे में कपड़े उतारकर हम लोगों के बीच घूमता है। इलाके में एक परिवार का मकान बन रहा है वहां काम करने वाले मजदूरों के साथ भी अभद्रता की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IwLcgX9
Leave a Reply