मेरठ में नो एंट्री में घुसा ट्रक:कई बाइक-कार को टक्कर मारी, नशे में धुत चालक पुलिस हिरासत में

मेरठ के हापुड़ रोड स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक नो एंट्री में घुस गया। नशे में धुत चालक ने पहले बच्चा पार्क के पास एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। भागते समय ट्रक चालक ने रास्ते में पांच अन्य बाइकों को भी टक्कर मारी, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गईं और कई लोग घायल हो गए। इसके बाद बाइक सवारों और राहगीरों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। शाहपीर गेट के पास चालक ने एक कार को भी टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों और कार चालक ने ट्रक को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें उसकी नशे की हालत की पुष्टि हुई। इस घटना से हापुड़ रोड और शाहपीर गेट क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया और यातायात सामान्य कराया। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ekYPBrM