मेरठ में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला:दरोगा पर पक्षपात का आरोप, ग्राम प्रधानों ने एसएसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। बस्तौरा नारंग के ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को उनके रिश्तेदार की बेटी के साथ गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ की। थाने में तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र यादव पर आरोप है कि वह शराब के नशे में था और मामले को हल्के में लेकर समझौते का दबाव बना रहा था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की बजाय दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने धमकी दी कि शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। प्रधान का आरोप है कि दरोगा ने अभियुक्त पक्ष से मिलीभगत कर उन्हें बचाने का प्रयास किया। साथ ही पीड़ित परिवार के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। इस मामले में दर्जनों ग्राम प्रधान एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने एसएसपी से दोषी उपनिरीक्षक को तत्काल थाने से हटाने और प्रकरण की विभागीय जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय नहीं मिलने पर ग्रामीण वर्ग आंदोलन करने को मजबूर होगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर