मेरठ में नगर निगम की लापरवाही से जनता परेशान:लोगों ने खुद बनाई नाली, पानी से भरी गली
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी वार्ड 8 के निवासियों ने नगर निगम की कथित लापरवाही के विरोध में स्वयं ही नाली निर्माण और गली भराव का कार्य शुरू कर दिया है। सालों से टूटी सड़कों और जल निकासी की समस्या से परेशान होकर लोगों ने यह कदम उठाया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, उन्होंने कई बार नगर निगम अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की थी, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार जलभराव और गड्ढों से भरी सड़कों के कारण कॉलोनीवासियों ने सामूहिक योगदान से यह निर्माण कार्य शुरू किया है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में गली में कीचड़ और दुर्गंध के कारण चलना मुश्किल हो जाता था। बच्चों और बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को प्रतिदिन आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कॉलोनी के निवासियों ने स्वयं फावड़ा और बेलचा उठाकर नाली बनाने और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने का जिम्मा लिया है। उनका कहना है कि जब प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता, तो जनता को अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ती है। निवासियों ने स्थानीय पार्षद भूपेंद्र से भी शिकायत करने का उल्लेख किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि जल्द से जल्द गली का निर्माण कराया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने खंभों पर स्ट्रीट लाइट न होने जैसी अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया, जिससे शाम ढलते ही कॉलोनी में अंधेरा छा जाता है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O3rlwAe
Leave a Reply