मेरठ में त्योहारों पर DIG की सख्ती:पटाखों व विस्फोटकों की दुकानों पर कड़ी निगरानी के निर्देश

मेरठ परिक्षेत्र में दशहरा, रावण दहन और दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी की है। बुधवार को परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ शिविर कार्यालय से गूगल मीट के माध्यम से चारों जनपदों के एसएसपी/एसपी और मुख्य अग्निशमन अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पर्वों पर आगजनी व आतिशबाजी से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में मेरठ से एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, बुलंदशहर से एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, बागपत से एसपी सूरज राय और हापुड़ से एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित चारों जिलों के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतिशबाजी के निर्माण, भंडारण और बिक्री में एक्सप्लोसिव रूल्स-2008 का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। डीआईजी ने अस्थायी दुकानों को केवल अधिकृत स्थानों पर ही लगाने की अनुमति देने और चौकी-थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण पर लगातार छापेमारी करने, संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निशमन वाहनों की तैनाती और आपात स्थिति में निजी फायर सेवाओं के सहयोग के भी आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय खुफिया इकाइयों को अवैध आतिशबाजी पर गोपनीय जानकारी जुटाने के लिए भी सक्रिय किया गया है। डीआईजी ने चेतावनी दी कि यदि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की आगजनी या विस्फोट की घटना होती है तो संबंधित चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/loAZMHq