मेरठ में त्योहारों को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च:कोतवाली सीओ के नेतृत्व में पीएसी और आरएएफ की टीमें रहीं शामिल

मेरठ में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में निकले इस मार्च में कोतवाली, देहली गेट, लिसाड़ी गेट और लोहियानगर पुलिस बल के साथ पीएसी और आरएएफ की टीमें मौजूद रहीं। फ्लैग मार्च घंटाघर से शुरू हुआ। यह बुढ़ाना गेट, हापुड़ अड्डा और जाकिर कॉलोनी चौकी होते हुए आगे बढ़ा। फिर कांच का पुल, लिसाड़ी गेट चोपड़ा और थाना कोतवाली से गुजरा। मार्च गुदड़ी बाजार और सर्राफा बाजार से होकर घंटाघर पर समाप्त हुआ। सीओ अंतरिक्ष जैन ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने मार्च के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की। लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर