मेरठ में तेज रफ्तार कार ने युवक रौंदा; मौत:कंकरखेड़ा खिरवा रोड पर हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा
मेरठ के कंकरखेड़ा खिरवा रोड पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल हुए अजहर उजमा खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सरधना नगर के मोहल्ला बरस राय निवासी अजहर उजमा खान (पुत्र तौसीफ उजमा खान) मेरठ कचहरी से लौट रहे थे। कंकरखेड़ा खिरवा बाईपास पर ग्रैंड ओपेरा रिसॉर्ट के सामने एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान मौत
हादसे में गंभीर रूप से घायल अजहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत को देखते हुए रविवार को उन्हें दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजन ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर से परिवार में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A5CNvRO
Leave a Reply