मेरठ में टेलीकाम-कंपनी पर बकाया किराया न देने का आरोपी:जांच के लिए नगर आयुक्त ने गठित की तीन सदस्य टीम
मेरठ जिले के नगर निगम क्षेत्र में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड द्वारा ओवरहेड ऑप्टिकल फाइबर के लिए लगाए गए एरियल पोलों और वर्ष 2013 से अब तक स्थापित किए गए मोबाइल टावरों का किराया और लाइसेंस शुल्क जमा न करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 91, सोहराबगेट निवासी श्री एल.के. खुराना ने निगम को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि टेलीकाम-कंपनी ने निर्धारित शुल्क अब तक नहीं चुकाया है, जिससे नगर निगम को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है। नगर आयुक्त ने गठित की टीम शिकायत के बाद नगर निगम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति में अपर नगर आयुक्त श्रीमती लवी त्रिपाठी को अध्यक्ष, मुख्य नगर लेखा परीक्षक श्री अमित भार्गव और लेखाधिकारी श्री कृष्ण बिहारी पाठक को सदस्य नामित किया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई नगर निगम ने समिति को निर्देश दिया है कि वह पूरे प्रकरण की जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। निगम प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो जियो कंपनी से बकाया वसूली के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जा सकती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply