मेरठ में जमीन और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी:टीचर पति-पत्नी ने स्कूल संचालक से 28 लाख रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर दी धमकी
मेरठ में एक शिक्षक दंपती ने स्कूल संचालक को जमीन और सरकारी नौकरी का झांसा देकर 28 लाख रुपए की ठगी की। प्रभात नगर के नवीन चौधरी ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जाहिदपुर इंटर कॉलेज के अध्यापक बृजेश कुमार और उनकी पत्नी रीना गिल ने फरवरी 2023 में नवीन के घर आकर आवासीय प्लॉट दिलाने का प्रस्ताव रखा। नवीन ने शपथ पत्र पर 28 लाख रुपए दिए। लेकिन दंपती ने दूसरी की जमीन दिखा दी। रुपए वापस मांगने पर आरोपी दंपती ने नवीन के बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 2024 में उन्होंने गौतमबुद्धनगर के जेवर और फरेंदा के इंटर कॉलेज के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए। जब नवीन ने फिर पैसे मांगे तो दंपती ने उन्हें दुष्कर्म केस में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी दी। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply