मेरठ में गुर्जर समाज का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन:हस्तिनापुर में सभा की अनुमति नहीं, सम्राट मिहिर भोज को लेकर हुआ विवाद
राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर समेत 21 साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर समाज ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने गिरफ्तार साथियों पर लगी संगीन धाराओं को हटाने और उनकी रिहाई की मांग की है। राजीव भाटी के अनुसार, हस्तिनापुर में गुर्जर सभा का आयोजन करने की योजना थी। मवाना थाना प्रभारी ने सभा की अनुमति देने से मना कर दिया। भाटी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने 21 तारीख को गुर्जर समाज पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की भी निंदा की। विवाद का एक प्रमुख कारण सम्राट मिहिर भोज की पहचान को लेकर है। गुर्जर समाज के नेताओं का कहना है कि सम्राट मिहिर भोज उनके समाज के महापुरुष हैं। कुछ अन्य समाज के लोग उन्हें अपना बताते हैं। गुर्जर नेताओं ने चेतावनी दी है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मुद्दे पर सलावा में पंचायत भी की गई थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर सभा समाज के उत्थान के लिए की जा रही है। यदि प्रशासनिक अधिकारी अनुमति नहीं देते हैं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान सुनील गुर्जर, जितेश भड़ाना, रिंकू भड़ाना, रवि गुर्जर, ओमवीर सिंह भड़ाना मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply