मेरठ में गुर्जर महापंचायत में लाठीचार्ज और गिरफ्तारी:अमरोहा में डीएम को सौंपा ज्ञापन, रिहाई और कार्रवाई की मांग
मेरठ के दादरी में गुर्जर महापंचायत के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में अमरोहा के गुर्जर समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों ने गिरफ्तार लोगों की तत्काल रिहाई और उन पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग की है। गुर्जर समाज ने लाठीचार्ज में शामिल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निलंबन की मांग भी रखी है। साथ ही कपसाठ गांव में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज अपने महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और मिहिर भोज के बोर्ड को पुनः सही करके लगवाने की मांग की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply