मेरठ में गंगा नहर घाट पर स्वच्छता अभियान:’स्वच्छता ही सेवा’ पर्व के तहत जिला गंगा समिति ने कार्यक्रम किया
मेरठ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर्व के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति मेरठ ने मुख्य गंगा नहर घाट, सरधना पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्वच्छता अभियान के साथ-साथ गंगा शपथ और वृक्षारोपण भी किया गया। यह अभियान “एक दिन एक स्थान एक साथ” थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य स्वच्छता प्रयासों को बढ़ावा देना था। इसमें जनपद के विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने गंगा और अन्य नदियों की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व जिला गंगा समिति मेरठ के जिला परियोजना अधिकारी तुषार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके महत्व के बारे में क्षेत्रीय वनाधिकारी सरधना कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी। सभी ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण भी किया। तुषार गुप्ता ने इस अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा कि गंगा केवल किसी एक संस्था या सरकार की नहीं, बल्कि भारत की विरासत, आस्था और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि गंगा सर्वसमाज, सर्वधर्म और सर्व वर्ग की है, इसलिए सभी को ईमानदारी से गंगा, नहरों और अन्य नदियों को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में वन विभाग मेरठ, यथार्थ के सारथी स्वयंसेवी संस्था, सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, गंगा समग्र से जिला संयोजक ऋषि पाल एवं सोनू, तथा बूँद फाउंडेशन से रवि और दीपक चपराना सहित कई संगठनों और व्यक्तियों का सहयोग रहा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IOjrqJD
Leave a Reply