मेरठ में क्लब पर कब्जा न देने पर हंगामा:मेडा के खिलाफ किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतवानी
मेरठ की गढ़ रोड स्थित हनी गोल्फ ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कॉलोनी के निवासियों ने आरोप लगाया कि क्लब के लिए आवंटित भूमि पर पवनसुत बिल्डर ने जबरन बैरिकेडिंग कर कब्जा कर लिया है। इस पर सोसाइटी निवासियों ने कड़ा विरोध जताया। जमीन की रखी मांग विरोध प्रदर्शन में कॉलोनीवासियों ने मांग की कि क्लब की यह जमीन सोसाइटी के लोगों को उपलब्ध कराई जाए। सोसाइटी के सचिव वी.के. भारद्वाज ने बताया कि यदि कब्जा नहीं दिलाया गया तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि क्लब के लिए आरक्षित भूखंड का संशोधित मानचित्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है। पहले भी हुई थी बैठक
इस मामले पर निवासियों ने आपत्ति उठाई थी, जिसके बाद मेडा उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनी गई थी। लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों में रोष बढ़ गया। मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने कहा कि पूरे मामले में अधीनस्थ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में डॉ. अमिता गर्ग, एस.वी. सिंह, राजेश सिंघल, आलोक कुमार, रविंद्र तोमर, सुरेश शर्मा समेत कई लोग शामिल रहे। उन्होने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oSKezJk
Leave a Reply