मेरठ में कार्यकर्ता का चालान काटने पर भाजपाईयों का हंगामा:प्रभारी ने कहा- नियमों के अनुसार ही किया चालान, SP ट्रैफिक ने प्रभारी पद से हटाया
मेरठ के रेलवे रोड चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता की बाइक का चालान करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और भाजपाइयों के बीच नोकझोंक हो गई। बताया गया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कार्यकर्ता का चालान बिना हेलमेट और वाहन के कागज पूरे न होने पर किया था। इस दौरान कार्यकर्ता ने खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए विरोध जताया। अभद्रता का लगाया आरोप जानकारी मिलते ही भाजपा के वार्ड 3 के पार्षद मौके पर पहुंचे इसपर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने उनका भी चालान काट दिया। इसके बाद और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। भाजपा नेता कमलदत शर्मा ने मौके पर पहुंच SP ट्रैफिक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद हंगामा होते देख इंस्पेक्टर को देर रात प्रभारी पद से हटाा दिया गया। देखते ही देखते रेलवे रोड पर भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हो गया। हर रोज होता है बवाल इंस्पेक्टर ने कहा कि चालान नियमों के अनुसार किया गया था, किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ। वहीं भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ तो संगठन सड़कों पर उतरेगा।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और नेताओं के बीच इस तरह की बहस से आए दिन ट्रैफिक बाधित होता है। आम जनता ने मांग की है कि सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए। इंस्पेक्टर की पहले भी हो चुकी शिकायत भाजपाइयों के हंगामे और विरोध के बाद मामला बढ़ता चला गया और भाजपाई प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद ही शांत हुए। इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही के खिलाफ कुछ दिन पहले भी व्यापारी नेताओं और भाजपाइयों ने हंगामा किया था। लगातार विवाद के चलते एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को प्रभारी के पद से हटा दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wj8U9Cn
Leave a Reply