मेरठ में एसएसपी का काफिला जाम में फंसा:शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल

मेरठ में बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब स्वयं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताड़ा का काफिला शहर के कई इलाकों में भीषण जाम में फंस गया। एसएसपी पुलिस बल के साथ शहर का दौरा कर रहे थे, तभी उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ा। हापुड़ अड्डा, युग हॉस्पिटल, गांधी आश्रम और बेगमपुल रोड सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटों तक वाहन रेंगते रहे, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी या तो मौके से नदारद थे या फिर मूकदर्शक बने रहे। स्थानीय लोगों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। बेगमपुल क्षेत्र के दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि यह यहां की रोजमर्रा की समस्या है, जो त्योहारी सीजन में और भी बदतर हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक ही सीमित है। गांधी आश्रम से गुजर रहे राहगीर अनिल त्यागी ने कहा, “अगर एसएसपी खुद जाम में फंस सकते हैं, तो आम जनता की परेशानी कौन सुनेगा? प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।” युग हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की तीमारदार महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल पहुंचने में काफी देर हो गई, क्योंकि एंबुलेंस भी जाम में फंसी हुई थी। उन्होंने इसे एक गंभीर स्थिति बताया।
लोगों का मानना है कि जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही है। उनका कहना है कि जब जिले का शीर्ष पुलिस अधिकारी ही जाम से नहीं बच पा रहा, तो आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wxju3Lq