मेरठ में एसएसपी आवास पर दिखा सांपों का जोड़ा:वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू किया

मेरठ में शनिवार को एसएसपी विपिन टाडा के सरकारी आवास परिसर में सांपों का एक जोड़ा दिखाई देने से हड़कंप मच गया। आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना एसएसपी स्टाफ और अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम विशेष उपकरणों के साथ एसएसपी आवास पहुंची और परिसर को घेरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की सावधानीपूर्वक कार्रवाई के बाद दोनों सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, सांप जहरीले नहीं थे, लेकिन एसएसपी आवास में उनका मिलना सुरक्षा और सतर्कता के लिहाज से चिंता का विषय था। रेस्क्यू के बाद टीम ने आवास परिसर की अच्छी तरह से तलाशी ली। आसपास की झाड़ियों और नालियों को भी चेक किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया और स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग ने बताया कि बारिश के मौसम में सांप अक्सर सुरक्षित जगह की तलाश में घरों और सरकारी भवनों तक पहुंच जाते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सांप दिखाई देने पर घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जा सके। एसएसपी आवास पर हुई इस घटना के बाद परिसर की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HsQyZOX