मेरठ में आरएसएस शताब्दी पर निकला पद संचलन:सैकड़ों स्वयंसेवक गणवेश में शामिल, राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति जताई प्रतिबद्धता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के शताब्दी वर्ष पर मेरठ में पद संचलन का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा नगर की लाल कुर्ती बस्ती से यह संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवक गणवेश में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए दिखाई दिए। यह आयोजन संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा है। संघ की स्थापना व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से हुई थी। यह संगठन अब भारत के गांव-गांव और शहर-शहर तक फैल चुका है, जिसका दायरा दुनिया के कई देशों में भी बढ़ गया है। संघ ने भुज भूकम्प और पूर्वोत्तर के गांवों जैसे कई स्थानों पर सराहनीय कार्य किए हैं। इस पद संचलन में प्रान्त सद्भावना प्रमुख अरुण जिंदल, प्रान्त शारीरिक प्रमुख अनिल, संघ चालक नरेश महाजन, नामित सदस्य डॉ. सतीश शर्मा, विशाल कनोजिया, आशीष अशिवल, भारत कोछड़, सुरेश शर्मा, आलोक रस्तोगी और जतिन भाटिया सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। देखिए तस्वीरें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ShlgB2n
Leave a Reply