मेरठ में आंखों के ऑपरेशन के बढ़े मरीज:डॉ बोले- बरसात के मौसम को सही नहीं मानते मरीज, हमारे अनुसार 12 महीने एक समान

मेरठ के मेडिकल अस्पताल में इन दिनों आंखों के ऑपरेशन कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं पिछले दो महीने से इस संख्या में कुछ कमी देखी जा रही थी। इसके पीछे का कारण डॉक्टर्स ने मरीज और उनके तीमादारों की मानसिकता और पौराणिक सिद्वांत को बताया। पुराने समय में आती थी दिक्कत
मेडिकल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ लोकेश कुमार ने बताया कि पहले गर्मी और बरसात में संसाधनों की कमी के कारण इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता था। ऐसे में मरीज इन दिनों ऑपरेशन कराने से बचते थे। मगर अब ऐसा नहीं है, मरीज अगर सावधानी बरते तो कभी भी ऑपरेशन करा सकते हैं। मानसिकता का है फर्क
पुराने समय में ऐसा इसलिए था क्योंकि लोगों के पास संसाधन नहीं थे आज वो दौर तो बदल गया है लेकिन लोगों में वही मानसिकता है कि अगर इन दिनों में ऑपरेशन कराया तो वह सफल नहीं होगा और उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं है। लापरवाही से बढ़ती है समस्या
डॉ लोकेश ने बताया कि ऑपरेशन करने का कोई सीजन या मौसम नहीं होता है। अगर मरीज ऑपरेशन के बाद लापरवाही न करे तो कभी भी ऑपरेशन करा सकता है और उसको कुछ समस्या भी नहीं होगी। लोग सोचते ह कि ऑपरेशन के बाद उनकी समस्या खत्म हो गई लेकिन उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी रहता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tbwiCAn