मेरठ में अज्ञात युवक की हत्या:नरहेड़ा गांव के खेत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में एक अज्ञात युवक का शव खेत में मिला है। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को ट्यूबवेल के पास फेंका गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यह घटना बुधवार को सामने आई, जब नरहेड़ा गांव निवासी फेरे नामक व्यक्ति अपने खेत पर जा रहा था। उसने उपदेश नामक ग्रामीण के ट्यूबवेल के पास 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों के अनुसार, घटनास्थल पर खून पड़ा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LguVWaj
Leave a Reply