मेरठ बाईपास पर पलटा ट्रक, लगा लंबा जाम:घंटों बाद भी ट्रैफिक पुलिस नदारद, लोगों में आक्रोश

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर शुक्रवार रात पलटा एक ट्रक शनिवार सुबह तक भी नहीं हटाया जा सका। सड़क के बीचों-बीच पड़े इस ट्रक के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। कई घंटों बाद भी ट्रैफिक पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में भारी रोष है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे हुआ था। एक ट्रक बाईपास पर पलट गया, जिससे चालक को मामूली चोटें आईं। हालांकि, वाहन सड़क के बीचों-बीच पलटने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। शनिवार सुबह होते-होते जाम कई किलोमीटर लंबा हो गया। स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय कर्मचारी और अन्य राहगीर घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात से अब तक न तो क्रेन पहुंची है और न ही ट्रैफिक पुलिस ने कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया है। कई दोपहिया वाहन चालक सर्विस रोड से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रक हटाने और यातायात व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक पुलिस के प्रति नाराजगी जताई जा रही है। यह रिपोर्ट दैनिक भास्कर के लिए मेरठ से रिज़वान खान ने दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QPZFNqz