मेडिकल स्टोर संचालक ने डॉक्टर की कुर्सी पर जमाया कब्जा:शोहरतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में युवक ने दूसरी कुर्सी पर रखे पैर
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक सनी खान को डॉक्टर की कुर्सी पर बैठे देखा गया। वीडियो में वह दूसरी कुर्सी पर पैर रखकर आराम फरमाता नजर आ रहा है। चार दिन पहले की यह घटना स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति को दर्शाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की गैरमौजूदगी में मेडिकल स्टोर संचालक की यह हरकत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। जिले में लोग चिंतित हैं कि जब डॉक्टर की कुर्सी पर मेडिकल स्टोर संचालक बैठ सकता है, तो मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी कौन लेगा। स्वास्थ्य केंद्र में अनुशासन और निगरानी की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply