मेडिकल कॉलेज में शव मिला, डीएम ने बनाई जांच टीम:छत पर शराब की बोतलें, गिलास मिले, डीएम ने प्राचार्य से मांगा स्पष्टीकरण
देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पानी की टंकी से एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव करीब दस दिन पुराना होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार दोपहर कॉलेज परिसर में स्थित पानी की टंकी से तेज दुर्गंध आने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। टंकी का ढक्कन खोलने पर एक युवक का शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान सड़ने के कारण मुश्किल थी। फायर ब्रिगेड ने छह घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू प्रक्रिया और घटना के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम को कॉलेज की छत पर शराब की बोतलें, गिलास और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। इन वस्तुओं को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि “यह मेडिकल कॉलेज है, असामाजिक गतिविधियों का अड्डा नहीं।” उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल को फटकार लगाते हुए सुरक्षा में हुई लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा। डीएम ने कहा कि इस घटना ने कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा कर जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में सीआरओ, एसीएमओ और सीओ सिटी को सदस्य बनाया गया है। समिति को एक दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। जांच में सुरक्षा कर्मियों की जिम्मेदारी, जल टंकी की निगरानी व्यवस्था, परिसर में आने-जाने वालों का नियंत्रण और सीसीटीवी की स्थिति का विश्लेषण शामिल होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qx7UH3O
Leave a Reply