मेडिकल कॉलेज की पानी टंकी में मिला था शव:डूबने से नहीं दम घुटने से हुई थी मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी से 6 अक्टूबर की शाम एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत दम घुटने से हुई थी और उसके फेफड़ों में पानी नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट होता है कि मृत्यु के बाद शव को टंकी में फेंका गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टंकी का ढक्कन खुलवाकर शव को बाहर निकाला गया। यह सनसनीखेज मामला पूरे मेडिकल कॉलेज और शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अशोक गवांडे (61) के रूप में हुई है, जो मुंबई के अंबरनाथ, महाराष्ट्र के निवासी थे। उनकी पत्नी अनीता गवांडे देवरिया पहुंचीं और शव की पहचान की पुष्टि की। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अशोक गवांडे देवरिया क्यों आए थे और मेडिकल कॉलेज परिसर में छत तक कैसे पहुंचे। संभावना जताई जा रही है कि मृतक की कॉलेज के किसी व्यक्ति से जान-पहचान थी, क्योंकि बिना अनुमति छत तक पहुंचना संभव नहीं है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और पिछले एक सप्ताह में कॉलेज में आने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों का रिकॉर्ड मांगा है। मौत के बाद शव को टंकी में डाला गया
शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के पैनल से कराया गया। रिपोर्ट में दम घुटने से मृत्यु की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में सामने आया कि फेफड़ों में पानी नहीं मिला। इसस ये साफ होता है कि शव को टंकी में डालने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
शरीर पर कई चोटों के निशान भी पाए गए, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हुई है। मृतक का विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
घटना के बाद फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम ने करीब तीन घंटे तक मेडिकल कॉलेज में जांच की। कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ
टीम ने कॉलेज परिसर में तैनात सभी कर्मचारियों, चौकीदारों और सफाईकर्मियों से पूछताछ की। कॉलेज प्रशासन को सभी स्टाफ की सूची और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सीओ नगर संजय कुमार रेड्डी ने कहा- घटना अत्यंत गंभीर है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की मौत दम घुटने से हुई है। फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। पुलिस की कई टीमें मिलकर जांच कर रही हैं। जल्द ही जांच के परिणाम सामने होंगे। अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nmapVBK