मृतक की जमीन का फर्जी बैनामा:एटा में किसान के नाम पर फर्जी आधार बना, 10 बीघा जमीन का रजिस्ट्री कराई
एटा के मलावन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की मृत्यु के 8 माह बाद उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया। मृतक पुत्तूलाल के बेटे क्रसम सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, पुत्तूलाल की मृत्यु 8 सितंबर 2024 को हुई थी। गांव के ही दुर्वेश कुमार यादव ने मृतक के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया और अप्रैल 2025 में जमीन का बैनामा करा लिया। मृतक के नाती ओमकार ने बताया कि आरोपी ने कूट रचित दस्तावेजों के जरिए उनकी 10 बीघा जमीन का दो बार में बैनामा करवाया। अपर जिला मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। मृतक व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड कैसे बना? रजिस्ट्रार ने बैनामे के समय मृतक की पहचान की जांच क्यों नहीं की? बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कैसे हुआ? इन सभी सवालों के जवाब जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply