मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का जायजा:कौशांबी डीएम ने मूरतगंज तालाब में सफाई और पानी भरवाने के दिए निर्देश
कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के मूरतगंज ब्लॉक में स्थित पक्का तालाब का दौरा किया। जिलाधिकारी ने मूरतगंज के पंडालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका भरवारी के अधिशासी अधिकारी रामसिंह को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी कुटी मंदिर परिसर, गिरसा तालाब और मूरतगंज के पक्का तालाब की साफ-सफाई कराने को कहा। साथ ही इन स्थानों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply